49वां अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह-2018, गोवा।
फ़िल्म समारोह में फ़िल्म स्क्रीनिंग मेंबर के रूप में मुझे सादर आमंत्रित किया गया।हम 20 नवंबर को वायुमार्ग द्वारा गोवा पहुँचे। जहां ताज ग्रुप के होटल विवांता में कोंकणी परंपरा से भव्य स्वागत हुआ।
शाम को उद्घाटन समारोह में लेजाया गया। भव्य समारोह में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एवं गोवा की महामहिम राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने समारोह का दीप प्रव्जलन द्वारा किया गया। जिसके बाद फ़िल्म समारोह का आगज़ हुआ। समारोह में फ़िल्म कलाकार सर्वश्री अक्षय कुमार, अभिजीत सिंह, करण ज़ोहर,रणधीर कपूर,प्रसुन्न जोशी, पूनम ढिल्लों, सिंगर शिल्पा, रमेश सिप्पी, बोनी कपूर, सुभाष घई,राहुल रावेल,पंकज त्रिपाठी अनेक विदेशी फ़िल्म कलाकार, निर्माता निर्देशक, इजरायली फ़िल्म कलाकार निर्माता निर्देशक सहित गोवा सरकार के सभी मंत्री फ़िल्म समारोह के ज्यूरी मेम्बर एवं स्क्रीनिंग प्रिव्यू कमेटी मेंबर रेखा गुप्ता, उषा राधाकृष्ण,जॉयदीप औऱ स्वयं आपका प्रिय प्रवीण आर्य (फ़िल्म स्क्रीनिंग प्रिव्यू कमेटी मेम्बर) उपस्थित थे।अगली शाम को इजराइली राजदूत ने हम सभी के सम्मान में रात्रिभोज दिया। गोआ की महामहिम राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने मुझे, रेखा गुप्ता आदि को विशेष रूप से दोपहर को राजभवन में भोजन पर आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है मृदुलाजी मेरी धर्मबहन हैं एवं वरिष्ठ साहित्यकार हैं।
F

1 Comments
वाह!सुंदर तस्वीरें।माननीया मृदुला सिन्हा जी गोवा की राज्यपाल के साथ साथ,प्रतिष्ठित साहित्यकार भी हैं।मैं साहित्यकार के रूप में,उनका वक्तव्य,दिल्ली में आयोजित पुस्तक मेले में सुन चुका हूँ।उनकी कई पुस्तकें मैं0 यश पब्लिकेशन से प्रकाशित हो चुकी हैं।यह मेरा भी सौभग्य है कि मेरा एक कविता-संग्रह'दोस्ती'भी,वर्ष-2013 में,इसी प्रकाशक ने प्रकाशित किया है,जिसका विमोचन भी पुस्तक मेले में हुआ था।
ReplyDelete