देशद्रोहियो गद्दारों और हिंसा फैलाने वालों को मैं माफ नहीं करूँगी।
भारत तेरे टुकडे़ होंगे ऐसा कहने वालों कसकर चांटा एक धरूँगी।।
मैं अब मासूमों और बेजुबानों का यहाँ अब और लहू नहीं बहने दूँगी।
खून का बदला केवल खून ही होगा अब देश में इंकलाब लाकर रहूँगी।।
यदि इतने पर भी नहीं मानोगे तो सारी कायनात में मैं आग लगा दूँगी।
मैं झाँसी वाली रानी लक्ष्मीबाई बनकर एक- एक को सबक सिखा दूँगी।।
बहन-बेटियों की आबरू भी यहाँ सरेआम अब और नही मैं लुटने दूँगी।
हिन्दू का हथियार लाठी छोड़कर सीधे मैं तलवार हाथ में उठा लूँगी।।
जैसा वार दुश्मन करेगा मैं भी सीधे उस पर वैसा ही प्रहार करूँगी।
हिन्दुस्तान की जय-जयकार भारत माता की जय वंदेमातरम् बुलवाऊँगी ।।
सैनिक का सम्मान करो अपनी पर आ गयी अगर तो फिर मैं आग लगा दूँगी।
देश का पी एम चाहे जैसा भी हो उनकी इज्जत मैं करवाकर रहूँगी।।
अब न कोई भूखा मरेगा जय जवान जय किसान यहाँ सबसे कहलवाऊँगी।
मैं इंदिरा गाँधी के नक्शे कदम पर चलकर हर दुश्मन को धूल चटा दूँगी।।
आतंकवाद अब और नहीं पनपने दूँगी चैन -अमन से रहना सिखला दूँगी।
जाग गया अब भारतवासी काश्मीर की सरजमीं पर तिरंगा लहरायेगा।।
वो दिन आज हम सबसे बिल्कुल भी दूर नही जब हर घर-घर में भगवा छायेगा।
राम लला नहीं रहेंगे टैंट में राम जी का भव्य मंदिर जल्द बन जाएगा।।
इसको तनिक भी मिथ्या ना समझना जी हाँ रामराज तो अब फिर से आएगा।
अब हर मानुष और बच्चा बच्चा- रामायण और गीता के श्लोक गायेगा।।
जयहिंद जयभारत वंदेमातरम्
रीता जयहिन्द
यदि आप में से कोई भी नवांकुर कार्यक्रम में काव्य -पाठ करना चाहता हे तो आप हमसे निसंकोच हमारे वॉट्सएप्प नम्बर 9711182183 ( पर संपर्क करे अथवा यहां क्लिक करके अपनी सदस्यता हमें बता सकते हे हम जल्द आपसे सम्पर्क करेंगे
सभी एपिसोड का वीडियो और कविता सुनने के लिए यहां क्लिक करे।
और हमारी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे जिससे हमारे आनेवाले एपिसोड को आप ऍप में फ्री देख सकते हे।
0 Comments