Recents in Beach

विषय- मुक्तक व शायरी

विषय- मुक्तक व शायरी


1-दीपावली ने जब हम से ली विदाई!
भाव प्रगट कर प्रसन्नता जतायी!!
अगले बरस फिर आने का वादा किया!!!
दिल में श्रद्धा व प्रेम की लौ जगमगाई!!!!

 2-मोहब्बत से सरोबार समन्दर है हम!
गहराई माप मुझ में उतर सकोगे तुम!!

3-मेरी गुस्ताखियों की हद कहाँ तक है न पूछिये जनाब!
दर्पण जमीं पर रखकर  आसमां नीचे उतार सकते हैं!!


4-शायरा हूँ दमदार मैं सोते जगते लिखना मेरा काम!
मुझे नहीं एक पल भी सुकूँ- ए- चैन औ नींद -ए- आराम!!

5-मर कर भी जरूर निभायेंगे हम वादा!
जरा याद दिला देना मुझे मेरा वादा!!

6- ये दुनिया एक सुख-दुख का मेला!
निंदा मत कर  तू  बनकर वेला!!
दुख गया आएगी सुख की बेला!!!
एक दिन तुझे  जाना है अकेला

7-चमन में अपने जलवों को बिखराकर इतना आम कर दे!
चर्चा में रहे तेरी हर महफिल की सुबह से शाम कर दे!!
अधूरी रहे वो हरेक महफिल जिसमें जिक्र तेरा न हो!!!
नशीली आँखो से अधरों में हरेक के तू जाम कर दे!!!!

© मौलिक
रीता जयहिन्द ✍ 🇮🇳🚩

यदि आप में से कोई भी नवांकुर कार्यक्रम में काव्य -पाठ करना चाहता हे तो आप हमसे निसंकोच हमारे वॉट्सएप्प नम्बर 9711182183  ( पर संपर्क करे अथवा यहां क्लिक करके अपनी सदस्यता हमें बता सकते हे हम जल्द आपसे सम्पर्क करेंगे 


            सभी  एपिसोड का वीडियो और कविता सुनने के लिए यहां क्लिक करे। 

और हमारी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे जिससे हमारे आनेवाले एपिसोड को आप ऍप में फ्री देख सकते हे     

Post a Comment

0 Comments