सतमोला कवियों की चौपाल शूटिंग शैड्यूल 6 जनवरी रविवार रोहिणी दिल्ली में सम्पन्न होगी। सतमोला कवियों की चौपाल की णमोकार चैनल एवं ईशदेन टीवी हेतु शूटिंग/रिकार्डिंग में दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं कवि कपिल मिश्रा नामचीन शायरा मोहतरमा अना देहलवी के सानिध्य में तथा सुप्रसिद्ध कवयित्री रजनी अवनी की विशेष की विशेष आकर्षण सहित 4 एपिसोड शूट किए जायेंगे। प्रसिद्ध हास्य-शास्त्री रसिक गुप्ता एवं प्रसिद्ध हास्य कवयित्री डॉ बलजीत कौर "तन्हा" का संचालन रहा करेगा।
15 लाख दर्शकों का नेटवर्क
प्रत्येक रविवार 11 बजे णमोकार चैनल एवं ईशदेन टीवी पर समान्तर प्रसारित
कविता-संगीत अद्भुत समन्वय, ध्वनि-प्रकाश की नई टेकनिक का प्रयोग। आवश्यकता पड़ने पर डबिंग की सुविधा के साथ भव्य सेट पर शूटिंग होगी। सेट की परिकल्पना के लिए स्टूडियों के चित्र संलग्न है। स्थान सीमित, जो भी नवांकुर कवि मित्र काव्यपाठ के इच्छुक हो तुरंत कॉल करे 097 111 82 183 (अनुनीत आर्य)
यदि आप में से कोई भी नवांकुर कार्यक्रम में काव्य -पाठ करना चाहता हे तो आप हमसे निसंकोच हमारे वॉट्सएप्प नम्बर 9711182183 ( पर संपर्क करे अथवा यहां क्लिक करके अपनी सदस्यता हमें बता सकते हे हम जल्द आपसे सम्पर्क करेंगे
सभी एपिसोड का वीडियो और कविता सुनने के लिए यहां क्लिक करे।
और हमारी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे जिससे हमारे आनेवाले एपिसोड को आप ऍप में फ्री देख सकते हे















0 Comments