चाहूँ उनको ये हाल होता है
हर सूं उनका ख्याल होता है
क्या करूँ अब बता मेरे ख़ुदा
न चाहूँ भी मलाल होता है
कहूँ जो अपनी होते हैं खफ़ा
कहूँ जो उनकी बवाल होता है
दे कोई कितना जवाब उनको
फिर इक नया सवाल होता है
दर्द सहना मेरा कमाल नही
उनका हँसना कमाल होता है
कपिल कुमार
बेल्जियम
0 Comments