Recents in Beach

18 Nov 2018 | Satmola Kaviyon Ki Chaupal | Episode 539 | Praveen Arya

सभी दर्शकों को हमारा प्यार भरा नमस्कार। आज हमें बेहद खुशी है। हमारे इस कार्यक्रम में जिसको आप बेहद प्यार करते हैं। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय उस्ताद शायर जनाब सर्वेश चंदौसवी जी हमारे बीच अपनी शायरी प्रस्तुत कर,आशीर्वाद प्रदान किया। इन के सानिध्य में आंचलिक परिवेश के नवांकुर जौनपुर से पधारे प्रकाश प्रीतम ने अपनी सुंदर कविता प्रस्तुत की। इसके बाद प्रसिद्ध कवयित्री मंजू शाक्या(दिल्ली) ने सुंदर मोहब्बत भरी शायरी प्रस्तुत की। इसके तुरंत बाद विनोद पाराशरजी(दिल्ली) ने बेहद तीखे व्यंग बाण चलाएं और तीखे व्यंग के बीच मार्मिक संदेश देने में सफल रहे। नन्दलाल सारस्वत नंदजी बेंगलुरु से यात्रा कर हमारे बीच बहुत ही सुंदर कविता- गीत जो सामाजिक बन पड़ा, अयोध्या धाम पर प्रस्तुत किया। देश के ओज कवि भुवनेश सिंघल(दिल्ली) ने अपनी प्रसिद्ध रचना राम के दीवाने बनो प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में अंतरराष्ट्रीय उस्ताद शायर जनाब सर्वेश चंदौसवी जी ने उम्दा शायरी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का ऊर्जावान संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि रसिक गुप्ता जी ने किया। यदि आप भी कविता पाठ करना चाहते हैं और अभी तक अच्छे प्लेटफार्म से वंचित हैं।आप को उपहार स्वरूप हम एकल काव्य पाठ का भी मौका देंगे। अपने Ishden Tv पर तो यह कार्यक्रम प्रमाण है  उस्ताद शायरों और काव्य गुरुओं के साथ काव्य पाठ करने का। तो देर ना करें फोन उठाएं और हमें कॉल करें 09711182183

हमारे कार्यक्रमों को निरंतर देखने के लिए अपने पसंदीदा सतमोला कवियों की चौपाल को देखने के लिए अपने एकल काव्य पाठ को भी देखने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट को विजिट करें और कराएं www.ishden.com और हमारे यूट्यूब चैनल इन टीवी को सब्सक्राइब करें और साथ में बेल आईकॉन को भी दबाने का कष्ट करें


यदि आप में से कोई भी नवांकुर कार्यक्रम में काव्य -पाठ करना चाहता हे तो आप हमसे निसंकोच हमारे वॉट्सएप्प नम्बर 9711182183  ( पर संपर्क करे अथवा यहां क्लिक करके अपनी सदस्यता हमें बता सकते हे हम जल्द आपसे सम्पर्क करेंगे


            सभी  एपिसोड का वीडियो और कविता सुनने के लिए यहां क्लिक करे। 

और हमारी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे जिससे हमारे आनेवाले एपिसोड को आप ऍप में फ्री देख सकते हे  

Post a Comment

2 Comments

  1. अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त, हिंदी व उर्दू के उस्ताद शायर के सान्निध्य में कविता पढ़ना, फ़क्र की बात है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हार्दिक आभार विश्वास प्रकट करने का

      Delete