Recents in Beach

25 Nov 2018 | Satmola Kaviyon Ki Chaupal | Episode 540 | Praveen Arya

उस्ताद शायर जनाब सर्वेश चंदौसवी विशेष ऐपिसोड:
हमें बेहद खुशी है कि हमारे कार्यक्रम में उस्ताद शायर ने अपना बेहतरीन कलाम पेश किया। सर्वप्रथम प्रसिद्ध हास्य कवि पं. नमन ने अपनी रचनाओं से शमा बांध दिया। इनके बाद कर्ण सिंह आर्य चेन्नई से पधारे कवि ने मधुर तराने से सभी का मन मोह लिया। रायबरेली से पधारे किसान कवि अखिलेश द्विवेदी अकेला ने अपने गाँव की मनभावन यादें गीत में संजो कर प्रस्तुत की। आचार्य राम लोचन ने श्रृंगार गीत की पराकाष्ठा को स्पर्श करते हुए सभी को सम्मोहित कर दिया। शुभी सक्सैना वरिष्ठ शायरा हैं। उन्होंने प्रेम अनुबंध पर बेहतरीन गीत द्वारा अपने उस्ताद शायर को भी वाह वाह कर आशीर्वाद ले लिया। अंत में उस्ताद शायर ने अपनी रुहानी गजल से सभी को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध ओज कवि रसिक गुप्ता ने किया।




यदि आप में से कोई भी नवांकुर कार्यक्रम में काव्य -पाठ करना चाहता हे तो आप हमसे निसंकोच हमारे वॉट्सएप्प नम्बर 9711182183  ( पर संपर्क करे अथवा यहां क्लिक करके अपनी सदस्यता हमें बता सकते हे हम जल्द आपसे सम्पर्क करेंगे


            सभी  एपिसोड का वीडियो और कविता सुनने के लिए यहां क्लिक करे। 

और हमारी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे जिससे हमारे आनेवाले एपिसोड को आप ऍप में फ्री देख सकते हे  

Post a Comment

1 Comments