Recents in Beach

प्रभु श्रीराम मंदिर पर लोकप्रिय कवि प्रवीण आर्य की शानदार कविता

यह कविता एक राम कार्य सबसे बड़ा कार्य है रम रम में बसे राम के किसी भी तरह काम आ सकें। अर्थात गिलहरी का रेत भर भर के लाना और रामसेतु में अपना श्रमदान किया। सही अर्थों में वह पुण्यात्मा गिलहरी प्रथम कारसेवक थी। यह कविता किसी भी धर्म पंथ का उपहास करने के लिए कदापि नहीं है। यह मात्र इंगित करने मात्र है कि राहुल और उनकी कांग्रेस किस प्रकार जनेउधारी, कभी मुस्लिम टोपी कभी क्रास पहने कभी जैन पंथ के पवित्र वस्त्र पहन कर फोटो खिचवाना हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना और किसी भी तरह से वोट हड़पना मात्र है। गीत ऐसा होना चाहिए कैसा होना चाहिए पूरा विडिओ देखें और अपनी प्रतिक्रिया जरुर देने की कृपा करें।~~प्रवीण आर्य


Post a Comment

1 Comments

  1. बहुत सुन्दर रचना प्रवीण जी, साधुवाद !

    ReplyDelete