आज इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती, दिल्ली ( पंजी.) सम्बद्ध अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा कनाट प्लेस, नई दिल्ली में अपने नये कार्यालय में हवन द्वारा शुभारम्भ किया गया।
इसके उपरांत आगामी रविदास जयंती कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री मुन्नालाल जैन जी ने की। बैठक में विषय श्री प्रवीण आर्य जी ने रखा। तथा बैठक का संचालन श्री मनोज शर्मा , महामंत्री जी ने किया।
बैठक के उपरांत एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसका संचालन राष्ट्रीय कवि श्री जय सिंह आर्य जी ने किया। कविता पाठ श्रीमती नीता त्रिपाठी, श्रीमती पूनम माटिया, श्रीमती अंजना, श्री मनोज शर्मा , श्री प्रवीण आर्य , श्रीमती सुनीता बुग्गा, श्री जय सिंह आर्य जी ने किया।
बैठक में तय किया गया कि हर माह इस कार्यालय में एक संगोष्ठी और एक काव्य पाठ यहां रहेगा। जिससे नये साहित्यकारों को भी जोड़ा जा सके। बैठक में श्रीमती नीलम राठी ,श्री शांति स्याल जी, संजीव सिन्हा जी, और अनिल बंसल जी भी उपस्थित रहे।
मनोज शर्मा
महामंत्री,
यदि आप में से कोई भी नवांकुर कार्यक्रम में काव्य -पाठ करना चाहता हे तो आप हमसे निसंकोच हमारे वॉट्सएप्प नम्बर 9711182183 ( पर संपर्क करे अथवा यहां क्लिक करके अपनी सदस्यता हमें बता सकते हे हम जल्द आपसे सम्पर्क करेंगे सभी एपिसोड का वीडियो और कविता सुनने के लिए यहां क्लिक करे। और हमारी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे जिससे हमारे आनेवाले एपिसोड को आप ऍप में फ्री देख सकते हे
इसके उपरांत आगामी रविदास जयंती कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री मुन्नालाल जैन जी ने की। बैठक में विषय श्री प्रवीण आर्य जी ने रखा। तथा बैठक का संचालन श्री मनोज शर्मा , महामंत्री जी ने किया।
बैठक के उपरांत एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसका संचालन राष्ट्रीय कवि श्री जय सिंह आर्य जी ने किया। कविता पाठ श्रीमती नीता त्रिपाठी, श्रीमती पूनम माटिया, श्रीमती अंजना, श्री मनोज शर्मा , श्री प्रवीण आर्य , श्रीमती सुनीता बुग्गा, श्री जय सिंह आर्य जी ने किया।
बैठक में तय किया गया कि हर माह इस कार्यालय में एक संगोष्ठी और एक काव्य पाठ यहां रहेगा। जिससे नये साहित्यकारों को भी जोड़ा जा सके। बैठक में श्रीमती नीलम राठी ,श्री शांति स्याल जी, संजीव सिन्हा जी, और अनिल बंसल जी भी उपस्थित रहे।
मनोज शर्मा
महामंत्री,
यदि आप में से कोई भी नवांकुर कार्यक्रम में काव्य -पाठ करना चाहता हे तो आप हमसे निसंकोच हमारे वॉट्सएप्प नम्बर 9711182183 ( पर संपर्क करे अथवा यहां क्लिक करके अपनी सदस्यता हमें बता सकते हे हम जल्द आपसे सम्पर्क करेंगे सभी एपिसोड का वीडियो और कविता सुनने के लिए यहां क्लिक करे। और हमारी एंड्राइड ऍप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे जिससे हमारे आनेवाले एपिसोड को आप ऍप में फ्री देख सकते हे
1 Comments
हार्दिक शुभेच्छाएँ 💐💐
ReplyDeleteकलम के सिपाही सदा यूँ ही मिलते रहें
भावभूमि पे शब्द हर रंग के बिखरते रहें।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐